अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मंगलवार को कुटुम्बा प्रखंड के पाण्डेयपुर गांव में नवनिर्मित शंकर भगवान के मंदिर में रुद्राभिषेक आचार्य सत्येन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया ।रुद्राभिषेक कर्ता वरुणराज पाण्डेय , उज्जवलराज पाण्डेय , रविरंजन पाण्डेय , ब्यूटी कुमारी उर्फ पल्लवी कुमारी , सल्लवी कुमारी पुरे विधि विधान से हुआ। आचार्य सत्येन्द्र पाण्डेय के द्वारा

रुद्राभिषेक के बाद विधिपुर्वक हवन भी कराया गया । पाण्डेयपुर नवनिर्मित शंकर भगवान के मन्दिर आस्था का केन्द्र बना हुआ है । श्रावण मास में लगातार रुद्राभिषेक , जलाभिषेक और पूजा का कार्य होता रह रहा है ।शिवमहापुराण में सनकादिक ऋषियों के प्रश्न करने पर शिवजी ने रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रो द्वारा अभिषेक करने माहात्म्य बतलाते हुए कहा है कि मन , कर्म तथा वचन से एवं पवित्र भावना से भगवान आसुतोष की प्रसन्नता के लिए रुद्राभिषेक करना चाहिए ।