संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रविवार को हसपुरा में सीपीआई का अंचल परिषद् का बैठक पार्टी कार्यालय में नंदगोपाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में भाकपा के वरीय नेता

जगनारायण सिंह वीकल मौजूद थे।बैठक में सभी शाखाओं का तथा अंचल सम्मेलन कराने 13अगस्त को प्रेमचंद जयंती मनाने पूर्व विधायक रामवरण यादव का जयंती मनाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में भाकपा नेता तथा हसपुरा के पूर्व प्रमुख नागेश्वर यादव, प्रगतिशील लेखक संघ के सत्येन्द्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह देव राज बंसी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।