देव (औरंगाबाद) संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मुहर्रम की 10 वीं तारीख को हाजरते इमाम हुसैन की सहादत के याद में धूम धाम से निकाला गया जुलुस,और शांति पूर्ण तरिके से हुआ सम्पन्न, वहीं इसरोर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह के द्वारा क़र्बला पर लगवाए गए फेवर ब्लॉक की उद्घाटन समारोह कार्यक्रम किया गया, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद भाजपा सांसद सुशील कुमार के पुत्र सुभम कुमार सिंह के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम को सुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद मकसूद आलम, मोहम्मद इसराइल, जावेद निहाल, शमीम इकबाल,मोहम्मद रिजवान अंसारी, शकील फिरदौस, मोहम्मद इमरोज, मोहम्मद करार अंसारी, साजिद हुसैन अजीज अंसारी, नजीर अंसारी, सरफुदीन आदि लोगों के द्वारा भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार सिंह को माला पहनाकर सवागत किया गया, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शुभम कुमार ने कहा कि आने वाला 2024 मैं मुहर्रम त्यौहार से पहले जीवा बिगहा मूडीला गढ़ तथा लर्बला पर एक मंच तथा चापा कल का व्यवस्था करा दिया जाएगा जिससे लोगों को पानी पीने में सहूलियत हो सके,उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए कहा की आपके सांसद सुशील कुमार सिंह एक ऐसा नेता है जो जाति भेद भाव से ऊपर उठकर काम करना चाहते है, मात्र आप लोगों का सहयोग चाहिए, इस मौके पर आपु पाठक, मीडिया प्रवक्ता मितेंद्र कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह,मृत्युंजय सिंह, देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, अपने दल बल के साथ पहुंचे।