अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
29 जुलाई को मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला के नगर, नवीनगर, रफीगंज, बारूण आदि थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील रहकर मुहर्रम के अवसर पर निकाले गये जुलूसों एवं झाकियों को शांतिपूर्ण

तरीके से निर्धारित मार्गो से गुजारते हुए सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। नगर के चारों तरफ निगरानी रखने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाती रही। ड्रोन के माध्यम से जुलूस की निगरानी की जा रही है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। औरंगाबाद पुलिस और प्रशासन औरंगाबाद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील कि है।