औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा प्रखंड के परता निवासी आलोक कुमार ने राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया है। तथा औरंगाबाद के डीडीसी पर पदीय शक्ति का दुरपयोग करते हुए दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से त्रुटि पूर्ण सूचना उपलब्ध कराने का गंभीर आरोप लगाया है। आलोक ने राज्य सूचना आयोग से

डीडीसी को दण्डित करने तथा मांगी गई सूचना को उपलब्ध करवाने का भी गुहार लगाया है। इस संबंध में आलोक ने कहा कि औरंगाबाद जिले में सूचना अधिकार कानून का जब वरीय पदाधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जाएगा तथा पदीय शक्ति का दुरपयोग करते हुए त्रुटि पूर्ण सूचना उपलब्ध कराकर दिग्भ्रमित किया जाएगा तो इससे बड़ा दुर्भाग्य जिला के लिए और क्या हो सकता है? आलोक ने कहा कि यदि जिला में स्थित यही रहा और यदि राज्य सूचना आयोग द्वारा भी उचित संज्ञान लेते हुए आरटीआई कानून के तहत कार्रवाई करते हुए सूचना उपलब्ध कराने तथा संबंधित अधिकारियों को दण्डित नहीं किया गया तो बाध्य होकर मैं सक्षम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए स्वतंत्र होंगे जिसकी जिम्मेवार औरंगाबाद के डीडीसी और राज्य सूचना आयोग होगा।