पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार के अंदर वांटेड अपराधियों और हथियार तस्करों के खिलाफ एसटीएफ का ऑपरेशन लगातार जारी है। हर दिन किसी न किसी इलाके से फरार व वांटेड अपराधियों को एसटीएफ की टीम गिरफ्तार कर रही है। अपने इसी आपरेशन के दौरान बिहार एसटीएफ की स्पेशल टीम ने जहानाबाद की पुलिस के साथ मिलकर एक साथ पांच हथियार तस्करों को पकड़ा है। इनमें एक आर्मी का पूर्व जवान भी है। इनके पास से हथियारों की खेप को बरामद किया गया है। साथ ही गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इनकी

निशानदेही पर टीम ने गया में छापेमारी की वहां से भी हथियारों की खेप को बरामद किया है। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए हथियार तस्कर राज्य के दियारा इलाके में अपनी पैठ बना चुके थे। दियारा इलाके में ही लंबे वक्त से हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। एक हथियार को दो लाख और इससे अधिक कीमत में बेच रहे थे। एसटीएफ के अनुसार हथियार तस्करों के इस गैंग का मेन सरगना कुख्यात बबलू यादव है। इसका मुख्य साथी तेजमणि कुमार है। बाढ़ के भटगांव का रहने वाला तेजमणि कुमार आर्मी का पूर्व जवान है। आर्मी का हथियार लेकर पहले फरार हुआ था। दरअसल एसटीएफ को हथियार के साथ तस्करों के जहानाबाद हुलासगंज थाना इलाके में जमा होने की सूचना थी। इसी इनपुट के आधार पर कार्रवाई हुई। ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। वहां से कुख्यात हथियार तस्कर व पटना के सलिमपुर का रहने वाला बबलू यादव, घोसवरी का तरुण कुमार, बाढ़ का तेजमणि कुमार, नालंदा के इस्लामपुर का रविंद्र कुमार, और दीप नगर के मुकेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 1.315 का रेगुलर राइफल, एक पीस दो नाली बंदूक, 7.65 एमएम की एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 315 बोर की चार गोली, 7.65 बोर की 17 गोली, 12 बोर की 2 गोली और एक स्कार्पियो को बरामद किया गया है। पकड़े जाने के बाद इन हथियार तस्करों से पूछताछ की गई। तब पता चला कि गया के बेलागंज थाना के तहत अंगधा टोला शेखा बीघा के रहने वाले मुबस्सिर आलम से इन लोगों ने बरामद हथियारों को खरीदा था। इसके बाद ही गया में छापेमारी की गई वहां से मुबस्सिर आलम फरार मिला। पर जब उसके घर को खंगाला गया तो वहां से एक देशी पिस्टल, दो सिक्सर, दो देशी पिस्तौल, एक अर्ध निर्मित सिक्सर, दो गोली, 7 खोखा और हथियार बनाने के सामान बरामद हुए। अब फरार मुबस्सिर की तलाश चल रही है। इस के पकड़े जाने के बाद पता चल पाएगा कि वह हथियार कहां से लाया करता था।