अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
आज सावन का दूसरा सोमवार है और औरंगाबाद बोल बम के जयकारे से गूंज रही है। औरंगाबाद में कांवरीयो की जाने की जबरदस्त धूम मचा हुआ है औरंगाबाद का कोना कोना केसरिया रंग रंगा नजर आ रहा है। इन सबके बीच औरंगाबाद में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल भी देखने को मिल रही है, औरंगाबाद से जा रहे कांवरीयो का स्वागत मुस्लिम बंधु फूलों की बारिश करते हुए कर रहे हैं और इन्हें पानी का पैक से लेकर खाने पीने की सामग्री भी मुस्लिम बंधु द्वारा दी जा रही है। वहीं दूसरी सोमवारी के मौके पर
![](https://khabarsuprabhat.com/wp-content/uploads/2023/07/Screenshot_2023-07-17-17-37-18-57_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-300x140.jpg)
आज बुढ़वा महादेव मंदिर के पास पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मो शहनवाज रहमान ऊर्फ सल्लू खान, हाजी अब्दुल लतीफ, गौहर अली खान, अन्ना खान, मो इबरार ने मन्दिर में आने जानें वाली महिला श्रद्धालुओं के बीच गुलाब का फुल के साथ शिव जी की मूर्ति और फूलो से बारिश कर उनका स्वागत किया गया। मंदिर में दूसरी सोमवारी पर जल अभिषेक करने आई महिला अंशु कुमार सिंह, अंजलि सिंह, प्रभा सिन्हा, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी आदि महिलाओं ने मुस्लिम समुदाय को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय काम है बहुत खुशी हो रही है कि इस तरह का संदेश मिलने से हमारे शहर का नाम हमेशा आगे आता है जो सुनने में बहुत अच्छा लगता है हमेशा भाईचारा और आपसी मोहब्बत इसी तरीके से रहना चाहिए तभी जिला में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। हिंदू-मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल देखने के बाद हर कोई देश में दोनों समुदायों के बीच विवाद पैदा करने वालों के लिए इसे करारा जवाब मान रहा है। मंदिर आने वाले शिव भक्तों का स्वागत करने वाले सल्लू खान का कहना है की मंदिर आने वाले हिंदू भाइयों का स्वागत हम सभी हिंदू मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए कर रहे हैं। हमारा मकसद यही है कि हर तरफ यह संदेश जाए कि हम सभी एक हैं। सभी धर्म सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं। औरंगाबाद में हम सभी यही संदेश लेकर नफरत का बीज बोने वाले लोगों को बताना चाहते हैं कि सब भाई बंधु एक होकर सावन का पावन पर्व मना रहे हैं और मंदिर में आने वाले शिव भक्त कांवरियों का स्वागत मुस्लिम बंधु भी कर रहे हैं, ताकि लोगों के बीच एकता का एक बड़ा संदेश जाए। इस मौके पर मो इरफान, मो अमन खान, बाबू खान, मो बंटी, सद्दाम हुसैन, मो अब्दुल्लाह, मो कमाल, टिक्का खान, छोटू कुमार, रिशु कुमार, बुढ़वा महादेव मंदिर के पुजारी सुनील मिश्रा आदि उपस्थित रहें।