अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में औरंगाबाद जिला अंतर्गत पुलिस पब्लिक सद्भावना वॉलीबॉल मैच का आयोजन थाना अंचल अनुमंडल स्तर पर कराया गया थाना स्तर पर विजेता टीम का चयन संबंधी थाना के गांव पंचायत स्तर पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन करा कर किया गया थाना स्तर पर विजेता टीम का मैच संबंधित अंचल के अन्य थाना के विजेता टीम से कराया गया। अंचल स्तर पर विजेता

टीम का मैच अन्य अंचलस्तर के विजेता वालीबॉल टीम के साथ कराया गया। अनुमंडल स्तर पर चयनित टीम को 15 जूलाई को दाउदनगर अनुमंडल के आरएसओडी टीम दाउदनगर एवं सदर अनुमंडल के राइजिंग स्पोर्ट्स क्लब अंबा के वॉलीबॉल टीम का जिला स्तरीय फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें राइटिंग स्पोर्ट्स क्लब अंबा विजय रहा। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा विजेता एवं उप टीम को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। एवं विजेता टीम को मगध रेंज के अन्य वॉलीबॉल टीम के साथ मैच खेलने हेतु भेजा जाएगा। विजेता टीम (अम्बा) सौरभ कुमार (कैप्टन), आदित्य कुमार (उप कैप्टन), शंभू कुमार, किशलय कुमार, आर्यन कुमार, सोनल कुमार, जयदेव कुमार, राजीव कुमार, किट्टू कुमार, हिमांशु कुमार, रौनक कुमार, पियूष कुमार, अनुज कुमार सिंह (कोच) उप विजेता टीम अनस खान (कैप्टन), रवि वाटसन, सैफ खान, आरिफ खान, अमर कुमार, संतोष कुमार, छोटू कुमार, मुन्ना कुमार, टुन्नी कुमार, अजीत कुमार (कोच), राजीव कुमार (कोच) प्रभात कुमार (मैनेजर) रौनक कुमार (मैनेजर) थे।