अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में इन दिनों बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रहने से जहां आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं औसत से बहुत कम बारिश होने के कारण खेतों में धूल उड़ रहा है तथा किसानों के चेहरों पर चिंता का लकीरें साफ झलक रहा है। बता दें कि औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्रों में पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसानों ने बोरिंग तथा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर किसी तरह धान

के बीचडा तो कर लिए हैं लेकिन अभी तक खेतों का जोताई इस लिए नहीं कर पा रहे हैं कि खेतों में पानी नहीं है। यह स्थिति दक्षिणी क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बना हुआ है। भीषण गर्मी और सुखाड़ के बावजूद भी नियमित बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण किसानों को चिंता और बढ़ा दी है। लगातार बिजली के आंखमिचौली से जनजीवन पुरी तरह से चरमरा गई है तथा ग्रामीणों को जीना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति अम्बा थाना क्षेत्र के हरदत्ता बिजली ग्रिड और इसके महराजगंज फिडर का है। बिजली कर्मीयों का मनमानी एवं लपरवाही का आलम यह है कि बिजली कब आएगा और कब चला जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। फलस्वरूप कृषि कार्य तो बाधित हो ही रहा है ग्रामीणों के समक्ष पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो रहा है। उमस भरे गर्मी और बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीण रात में सो भी नहीं पा रहे हैं यदि किसी तरह रात काट भी रहे हैं तो पीने के लिए तथा नित्य क्रिया के लिए भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। बिजली कटौती से बच्चों का पठन पाठन भी बाधित है तथा उनके भविष्य पर ग्रहण लग रहा है।