जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
6 जूलाई (बृहस्पतिवार) को हुलासगंज बाजार से सेट दक्षिण कंदौल गांव के पास गया पटना मेन रोड पर टाटा कंपनी की मिलर मशीन गाड़ी ने कहुआ के पेड़ में जोरदार टक्कर मारी जिससे गाड़ी पुरी तरह छती हो गई है, इस घटना की

जानकारी न तो हुलासगंज थाना प्रभारी कि है और नही जनता की है, इस घटना में कितने लोगों को हताहत हुई है इसकी जानकारी किसी को नही है इस घटना कि जानकारी जनता के द्धारा पुलिस को मिली है सुचना पाते ही पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने पहुँच रही हैं।