जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
2 जूलाई जहानाबाद एसपी दिपक रंजन के निर्देश पर अपराधियो एवं बारंटीयो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने कि पुलिस ने अमरपुर पाली गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार

व्यक्ति बिरबल मांझी है मामले में थाना अध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर न्यायालय से नन्न बेलेबुल वारंट निर्गत था, गुप्त सुचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।