संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
1 जुलाई को मदनपुर धर्म शाला में बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उर्मिला कुमारी की अध्यक्षता में की गई ।संचालन रीता कुमारी ने किया ।बैठक में संघ के मजबूती पर जोर देते हुए सरकार के ताना शाही रवैया एवम सेविका सहायिका के लम्बित मांगो की पूर्ति हेतु चरण बद्ध आंदोलन का निर्णय लेते हुए 3 जुलाई को जिले के हरेक परियोजना में स्थानीय स्तर पर समस्या समाधान हेतु संघ का सिस्ट मंडल मिलकर मांग पत्र

सीडीपीओ मैडम को सुपुर्द करेगी ,तथा 10 जुलाई को अंतराष्ट्रीय विरोध दिवस के अवसर पर कला बिल्ला लगाकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार को भेजी जाएगी ।उससे भी बात नहीं बनेगी तो 5 अगस्त को बिहार विधान सभा को घेराव करेगी इसके बाद भी बात नहीं बनी तो बाध्य होकर सेविका सहायिका अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगी जिसकी सारी सारी जबाव दे ही बिहार सरकार की होगी । मौके पर जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रमिला कुमारी,जिला मंत्री मीणा कुमारी,मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष बसंती यादव,सचिव बिन्दा कुमारी ,कोषाध्यक्ष शांति देवी सहित सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थी।
}
Considering releasing equity from your home? Review top lenders and understand your rights and obligations before making a decision.
You may be able to secure larger loans and enjoy better interest rates by using your home’s equity. Find the best current offers today.