अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद : बकरीद को लेकर बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सैयदना मदरसा के सैयदना मदरसा के धर्मगुरु मुफ्ती अफसर रजा कादरी मुस्लिम धर्मगुरु गुलाम रसूल कादरी मौलाना खुद्दुस कादरी कादरी के नेतृत्व में शांति की अपील बकरीद पर्व के मौके पर को देखते हुए विशेष रुप से अपील की गई है की पब्लिक प्लेस और गली में कुर्बानी बिल्कुल भी न करें। कुर्बानी के खून को नालियों में हरगिज न बहाएं, बल्कि खून को कच्ची जमीन में ही दफन कर दें। मौलाना ने यह भी कहा कि

कुर्बानी की ना तो कोई फ़ोटो खींची जाए और ना ही उसका कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए। पैगाम इंसानियत के अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि जिला प्रशासन के गाइडलाइन उसका शत-प्रतिशत पालन करें, कोई ऐसा काम ना करें जिसे किसी के दिल में ठेस न पहुंचे। ईदगाह कमेटी की जो दिशा निर्देश नमाज के लिए मिला उसी अनुसार नमाज अदा करें। खुले में कुर्बानी ना करें, एक दूसरे की मदद करें। बुधवार को यह अपील सभी मस्जिद के धर्मगुरुओं व पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों से की है
आसिफ राजा जुबैर आलम कादरी सुभान राजा कादरी मो दानिश कादरी मो रेहान कादरी मो औरंगजेब कादरी आशिक राजा कादरी मेराज राजा कादरी सरफराज राजा कादरी सहबज राजा कादरी। जिले में बकरीद की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अदा की जाने वाली समय निर्धारित शहर में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज़ विभिन्न मस्जिदों में समय सारणी निर्धारित की गई है फैजाने सैयदना मदरसा 6:15 झंडा मस्जिद 6,30 ईदगाह 6,45 , जामा मस्जिद 7,15 कलानी मोहल्ला 6,00 मैदान इस्लामिया मदरसा 5,45 न्यू काजी मोहल्ला मस्जिद 5,45 नावाडीह मोहल्ला मस्जिद 6,30 अजमेर नगर मस्जिद 6,30 आजाद नगर मस्जिद 6,00 पठान टोली मस्जिद 5,45 मूसा खान मस्जिद धरणीधर रोड 6,30 नूरी मस्जिद नावाडीह रोड 6,30 अलीनगर मदीना मस्जिद 6,00 मस्जिद नावाडीह तालाब 6,,45 दर्जी मोहल्ला मस्जिद 6,,30 सवेरे सुबह में अदा की जाएगी