जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
एम वी आई, एवं खनन पदाधिकारी के कारवाई के बाद भी ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई से विफल, बड़े पैमाने पर हुलासगंज मे ओवरलोडिंग है जारी जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखण्ड में आज दिन मंगलवार को ओवरलोडिंग ट्रैक्टर हुलासगंज बाजार से होते हुए गया पटना मेन रोड पर ओवरलोडिंग बालु गाड़ी से ढुलाई जारी है जबकि खनन

पदाधिकारी एवं एम वी आई पदाधिकारी के द्धारा लागातार इस पर कार्रवाई की गई है, जबकि बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग वाहनो को भी जप्त किया गया तथा बड़ी राशि भी जुर्माना के रूप में वसुला गया, उसके बाबजुद भी जैसे

जैसे 1 जुलाई की तिथि नजदीक आते रहीहै और ओवरलोडिंग वाहनों कि तेज रफ्तार से वृद्धि देखी जा रही हैं गौरतलब है कि 1 जुलाई के बाद से बालु का उठाव हर घाट से बन्द हो रहा है।