तजा खबर

सदर अस्पताल में आइसीयू बंद रहने पर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम को आइसीयू चालू कराने को लिए दिया ज्ञापन

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद सदर अस्पताल में आइसीयू बंद रहने पर अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के सदस्यों ने प्रदर्शन किया है। नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने किया। कहा कि महीनों से सदर अस्पताल में आइसीयू बंद पड़ा है। अस्पताल आने वाले गंभीर रुप के मरीजों को इससे खासा परेशानी हो रही है और मरीज प्राइवेट अस्पतालों को रुख करने के लिए मजबूर हैं। मरीजों को इस आइसीयू का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सारी

सुविधाएं होने के बावजूद मरीज मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जेब पर भी असर पड़ रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह आइसीयू का बंद होना है। कहा कि आइसीयू के अभाव में मरीज की मौत हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने आइसीयू बंद होने की शिकायत डीएम सुहर्ष भगत से किया है। डीएम को बताया कि एक महीना से सदर अस्पताल में आइसीयू बंद है। जिससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। डीएम से मांग किया कि जल्द से जल्द आइसीयू को चालू करा दिया जाए, ताकि मरीज को परेशानी न हो सके। राहुल कुमार, अमित कुमार, दशरथ मेहता, धीरेंद्र मेहता, कुंदन कुमार मेहता, विकास कुमार, मो. अली सहित उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *