औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद सदर अस्पताल में आईसीयू बंद होने से मरीजों की हालत गंभीर हो रही है एक महीना से आईसीयू बंद है जिसको लेकर मरीज काफी परेशान हो रहे हैं आईसीयू में ताला लटकता रह रहा है कांग्रेस मो शहनवाज रहमान ऊर्फ सल्लू खान ने सदर अस्पताल मैं आशु से संबंधित जानकारी डीएम

सुहास भगत को बताया है कि एक महीना से बंद है मरीज आए क्योंकि बिना वापस जा रहे हैं आईसीयू चालू नहीं होने से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मरीज की मौत हो रही है ।सल्लू खान ने डीएम से मांग किया है कि जल्द से जल्द आईसीयू को चालू कराया जाए ताकि मरीज को परेशानी नहीं हो।