औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
24 जून को गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिला के कुख्यात अपराधी दिनेश पासवान पिता स्वर्गीय श्री राम पासवान ग्राम भरूब थाना ओबरा जिला औरंगाबाद जो पूर्व में लूट व डकैती जैसे कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है तथा जिला के टॉप 10 अपराध कर्मियों में से एक है को

ओबरा थाना अंतर्गत अरंडा के पास एनएच 139 के समीप छापामारी कर अवैध अग्न्यास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने अपने कार्यालय कक्ष में देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधी से दो जिंदा

गोली, एक मोबाइल, उजला रंग का एक अपाची मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के ओबरा, बारुण, मदनपुर तथा मुफासिल थाना में दर्जनों अपराधिक मुकदमा दर्ज है।