अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में बिजली ब्यवस्था का पोल मामूली वर्षों होने तथा हवा चलने से पोल खुलने लगता है। सरकार के 24घंटा बिजली आपूर्ति करने का जहां एक ओर दावा का असलियत उजागर होता है वहीं जन जीवन अस्त व्यस्त होने और स्थानीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का संवेदनहीनता भी सामने आने लगता है। बता दें कि नबीनगर विद्युत अवर प्रमंडल के अंतर्गत अम्बा (हरदत्ता) बिजली ग्रिड से जमुवां , वैरांव तथा महराजगंज फिडर से बिजली आपूर्ति लगभग 20 घंटा से ठप है। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण पुरे इलाके में जनजीवन तो अस्त व्यस्त है हि सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं के साथ उत्पन हो गया है। कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। बता दें कि यह इलाका सुखाड़ के चपेट में है और यहां सिंचाई भी से लेकर पेयजल तक बिजली पर ही निर्भर करता है। लेकिन बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे हल्का बर्षा और हवा चला और उस वक्त से बिजली आपूर्ति ठप है। इस संबंध में समाजसेवी महेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा 24घंटा बिजली आपूर्ति करने का दावा तो किया जाता है लेकिन बिजली का तार और खम्भा अत्यंत जर्जर स्थिति में रहने के कारण सरकार के दावे खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विभागीय अधिकारियों का लपरवाही का आलम यह है कि समय पर नहीं पेड़ों का छंटाई होता है और नहीं जर्जर तार और खम्भा को बदला जाता है फलस्वरूप हल्का बर्षा और हवा चलने पर बिजली आपूर्ति ठप हो जाया करता है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई द्वारा बताया गया कि बिजली आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगा।