औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के लखड़िहरा में जमीनी विवाद को ले हुई झगड़ा में छः लोगो को जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सभी जख्मी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती है जख्मी लोगो को माने तो वे अपने जमीन से रास्ता निकाल रहे थे इसी बीच उनके पाटीदार लोग बेवजह विवाद

शुरू कर दिया तथा लाठी डंडा और रड से हमला कर दिया जिससे मेरे परिवार के छह लोग घायल हो गए उन्होंने आगे बताया की झगड़ा के क्रम में मेरे पाटीदारो के द्वारा दो राउंड फायरिंग भी की गई जिसने वे बाल बाल बच गए। इस संबंध में ओबरा थाना अध्यक्ष ने बताया की दोनो पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है तथा पुलिस मामले में जांच कर रही है जांचोपरांत कानून संवत उचित करवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया की फिलहाल स्थिती नियंत्रण में है।