मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
19 जुन 2023 समय : अपराह्न 2 बजे स्थान : सिरौंधा / अंजनमा / रेगनियां निगरानी टीम में शामिल साथी नंदलाल सिंह , बालेश्वर प्रसाद , धनेश यादव , आनंद कुमार एवं विकास कुमार ने बताया कि दो पोकलेन मशीन एवं दो जे० सी०बी० मशीन से गाद सफाई कार्य औरंगाबाद क्षेत्र में चल रहा है । एक पोकलेन मशीन एवं एक जे० सी०बी० मशीन से सिरौंधा गांव के पास गाद सफाई कार्य किया जा रहा है वहीं एक पोकलेन मशीन एवं एक जे० सी०बी० मशीन से अंजनमा गांव के पास गाद सफाई कार्य हो रहा है । निगरानी टीम का कहना है कि दो पोकलेन मशीन और लगाकर गाद सफाई कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है ताकि बरसात से पहले जी० टी० रोड तक गाद सफाई कार्य संपन्न हो सके । निगरानी टीम के साथीगण इसके लिए ठेकेदार एवं पदाधिकारीगण से लगातार वार्ता कर रहे हैं । रेगनियां साईट पर एक जे० सी०बी० मशीन नहर में खड़ा दिखा । नहर से निकाले गए अखरखन को एक आदमी जला रहा था । इस साइट पर मिट्टी कटाई कार्य न के बराबर हुआ है । केवल जंगल साफ किया गया है और नहर के बेड को समतल किया गया है । ठेकेदार का कहना है कि इतना ही काम करना था ,काम हो गया । इस बात से निगरानी टीम सहमत नहीं हैं । निगरानी टीम के साथियों ने कार्यपालक अभियंता , मदनपुर प्रमंडल से शिकायत किया है । कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया है कि ऐसा नहीं होगा , जरूरत के अनुसार कार्य करवाया जाएगा ।