जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिला के घोसी प्रखण्ड के डहरपुर गांव के सौरभ कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की, परिवार में खुशी का महौल डहरपुर गांव के एक होनहार ने नीट की परीक्षा में बनवाया एक लोहा परिवार में खुशी का महौल बता दे की नीट परीक्षा का परीक्षाफल होते ही घोसी प्रखण्ड

अंतर्गत डहरपुर गांव का रहने वाली पंचायत समिति सदस्य निलम देवी का एंव रंजय कुमार का पुत्र सौरभ कुमार ने 720 में 659 अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया, इसके बाद उनके परिवार बालों में खुशी का महौल है वही गांव बालों में भी खुशी का महौल बना हुआ है।