मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य सिरौंधा गांव के पास दो पोकलेन मशीन से किया जा रहा है। एक मशीन सिरौंधा पुल से पश्चिम और दुसरा मशीन पुरब में लगा हुआ है । एक और पोकलेन मशीन लगाने की बात ठेकेदार बोल रहे हैं । वहीं 304.30 R D से आगे रेगनियां गांव के पास दो

जे० सी०बी० मशीन से गाद सफाई कार्य कल से ही शुरू हो गया है ।बता दें कि यह क्षेत्र गया जिला के आमस प्रखण्ड में और उत्तर कोयल नहर प्रमंडल मदनपुर में पड़ता है । निगरानी टीम में शामिल साथी नंदलाल सिंह, बालेश्वर प्रसाद, धनेश यादव, भरत कुमार एवं विकास कुमार का कहना है कि दोनों साईट पर कार्यपालक अभियंता महोदय को विजीट करने की अनिवार्य रुप से आवश्यकता है ताकि कार्य सही सलामत हो सके और कार्य का रफ्तार बढ़ सके।