जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद में बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने बहनोई को मारी गोली। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, बहन के द्वारा प्रेम विवाह किये जाने पर अपने बहनोई पर गोली चला दी, संयोजित योजना के तहत आरोपी मसौढी के पास महदिपुर पहुँचने के पास अपने बहनोई पर गोली चलाई इतना ही नही बहन के ससुरा बाले के साथ

आरोपी गली गलौज की और गोली के अवाज सुनकर वहा के आस पास के लोग को जुटने से पहले आरोपी फरार हो चुका था वही गोली से घायल सक्त अरुण कुमार को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया था जहाँ डॉक्टरो को देख ने के बाद डॉक्टर उन्हे मृत घोषित कर दिया, जानकारी के अनुसार काको थाना के लालसे बिगहा निबासी अरुण कुमार और आरा जिले के पूजा कुमारी ने कुछ दिन पहले प्रेम विवाह किया था तो उसका भाई नाराज चल रहा था, आज जब पूजा अपने पति और ससुराल वाले के साथ पटना जा रही थी, तब मसौढी के पहले महदी बिगहा के पास पूजा के भाई हमला कर दि और तीन गोली चलाई जिसमे दो गोली पैर मे लग गई मामले की जानकारी मिलने के बाद जहानाबाद नगर थाना की पुलिस हर मामले की जाॅच मे हर पहलू की जाँच कर रही हैं मामले मे कहना है कि आरोपी और उनके साथी बदमासो को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दि गई हैं।