जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिला के जहानाबाद स्टेशन रोड मे फायर फिटनेस जिम का सदर विधायक , जिला परिसद् सदस्य वा अन्य गण्यमान लोग ने किया उदघाटन। जहानाबाद सदर विधायक सुदय यादव जिला परिषद सदस्य सोनू राधे नगर परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि अशोक पास्वान एवं

गणमान्य लोगों ने फायर फिटनेस का फिता काटकर उदघाटन किया इस संबंध में सदर विधायक सुदय यादव ने बताया कि जहानाबाद में भी पटना के तर्ज पर जिम खुला है। यहाँ कि युवाओं का जायदा फायदा होगा।