जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिला के मदारपुर के समीप ट्रेन से मोबाईल झपट कर भाग रहे चोर चढा़ लोगों के हत्थे, लोगों ने किया रेल पुलिस के हवाले बता दे कि पटना गया रेल खण्ड पर ट्रेनों में यात्रियों से मोबाईल छिनताई की घटना ऱूकने का नाम नहीं लिया जा रहा है। घटना बाके बाजार के रहनेवाला यात्री पटना से गया जा रहे थे तो उसी क्रम में जब जहानाबाद

स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली की मदारपुर मुहल्लों के समीप 2 युवकों के द्धारा झपटकर मोबाईल छिन लिया गया, यात्री भी अपनी जान की परिवार नहीं किए ट्रेन से कुदकर 1 चोर को धरदबोचा जहाँ कि स्थानीय लोगों के द्वारा उसकी पिटाई की गई। और वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा रेल पुलिस को सुचना दिया गया सुचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में लेजाकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पकङा गया युवक नगर थाना के मदारपुर मुहल्ला का रहने बाला बाताया जाता हैं।