अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद के जिला योजना भवन के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने 10 जुन (शनिवार) को मानसिक अपराध का समीक्षा बैठक आयोजित किया। बैठक में जिले के सभी थानों का थानाध्यक्ष, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक तथा दाउदनगर एवं औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में अपराधियों की गिरफ्तारी, ग्राम अपराध

निर्देशिका के अनुसार ग्रामवार चिन्हित किये गये अपराधियों जैसे-10 top , गंभीर अपराध के कांडों में वांछित, नक्सलियों कांडों, एसटी एसटी कांडों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी करना, लम्बित कांडों का समयानुसार निष्पादन करना, पुलिस गश्ती सक्रिय रूप से करना तथा शराब निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यालय करना, जनता के शिकायतों का निष्पादन समयानुसार करना आदि सवालों पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा दिशा निर्देश दिया है।