तजा खबर

औरंगाबाद में 15 गिरफ्तार, एक ट्रक सहित 600 घन फीट बालू जप्त


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात


औरंगाबाद जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान के क्रम में 15लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक ट्रक सहित 600घन फीट बालू बरामद किया गया है। वाहन चेकिंग तथा शमन के राशी 15000रुपये भी वसूला गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार लूट मामले में 1, हत्या का प्रयास मामले में 4; अवैध उत्खनन मामले में 1, शराब मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

179 thoughts on “औरंगाबाद में 15 गिरफ्तार, एक ट्रक सहित 600 घन फीट बालू जप्त”

  1. 1 ван вин [url=https://aktivnoe.forum24.ru/?1-2-0-00000100-000-0-0-1741701286/]https://aktivnoe.forum24.ru/?1-2-0-00000100-000-0-0-1741701286/[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *