तजा खबर

अतिथियों के उपस्थित में 10 जुन को किसानों का आंदोलन होगा समाप्त

मदनपुर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य 52 वां‌ दिन हुआ शुरू । धरना अभी है जारी । 10 जुन 2023 को अतिथियों की उपस्थिति में धरना का किया जाएगा समापन । बताते चलें कि मदनपुर प्रखण्ड के सिरौंधा गांव के बधार में उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई कार्य किसान स्वयं करें ‘अभियान के तहत गुरुवार को भी धरना कार्यक्रम जारी रहा । हालांकि सुबह से ही उत्तर कोयल नहर में जमें गाद सफाई

कार्य श्री राम कंस्ट्रक्शन के द्वारा शुरू कर दिया गया है। धरना कार्यक्रम का समापन कब किया जाएगा ,का जवाब देते हुए मोर्चा के सचिव सह गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले विगत दस महीने से धारावाहिक आंदोलन चलाया गया और लगातार 52 दिनों से धरना कार्यक्रम जारी है , जिसका सुपरिणाम हुआ कि 52 साल की लंबित सिंचाई परियोजना – उत्तर कोयल नहर का पानी जी० टी० रोड से नीचे के क्षेत्रों में पहुंचाने हेतु गाद सफाई कार्य गुरुवार के सुबह से शुरू कर दिया गया है ‌। इतना लंबा संघर्ष चला । इसमें किसान, मजदूर एवं जनहितैषी नेता – सर्वश्री जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार , पूर्व मंत्री और वर्तमान टिकारी विधायक अनिल कुमार , अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह , बिहार किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह ,गोह विधायक भीम कुमार सिंह , घोसी विधायक रामबली सिंह आदि महानुभावों का अविस्मरणीय सहयोग मिला है। इसलिए मोर्चा इन्हें आभार प्रकट करती है और इन्हीं नेताओं और साथियों की उपस्थिति में 10 जुन 2023 को धरना कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । मोर्चा के मुख्य संरक्षक मान्यवर रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि हम लड़े हैं और जीते हैं , आगे भी हम लड़ेंगे और जीतेंगे । हमें अपनी एकता बनाए रखने की जरूरत है । धरना सभा को संबोधित किए – राम विजय यादव , महेंद्र यादव , राम प्रवेश सिंह , विनय सक्सेना, देवलाल सिंह पूर्व मुखिया, गिरजेश यादव,मुना प्रसाद , राजेन्द्र पासवान , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया, धनेश यादव, महेंद्र मांझी, उपेंद्र कुमार , उपेंद्र यादव , मुरारी प्रसाद यादव ( दारोगा बाबू ) ,ई० राम लगन बाबू , ब्रजेश यादव आदि । धरना सभा की अध्यक्षता मोर्चा के पदेन अध्यक्ष साथी नंदलाल सिंह जी एवं धन्यवाद ज्ञापन मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा ‌किए।

172 thoughts on “अतिथियों के उपस्थित में 10 जुन को किसानों का आंदोलन होगा समाप्त”

  1. 1win ru [url=https://aktivnoe.forum24.ru/?1-2-0-00000100-000-0-0-1741701286]https://aktivnoe.forum24.ru/?1-2-0-00000100-000-0-0-1741701286[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *