केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
पिछले दिनों ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए दर्जनों लोगों का शव का अभी तक पहचान नहीं होने का जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में उन सभी शवों को जनहित तथा मारे गए लोगों तक शव पहुंच सके इस लिए सभी शवों का ओडिशा सरकार द्वारा तस्वीर जारी किया गया है। जो लोग अपने परिजनों अथवा रिश्तेदारों के शव का तलाश इधर उधर कर रहे हैं वे शव का पहचान करते हुए अपना शव प्राप्त कर सकते हैं।