आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात
देश के आर्थिक राजधानी मुंबई में इन दिनों प्रति दिन हृदयाघात से 26 लोगों का मौत होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर से 25 लोगों का प्रति दिन मौत हो रहा है। 2022 में 9470लोगों का मौत हृदयाघात से हुआ है।कैंसर से 9145 टीबी से 3281 ब्रेन हेमरेज से 2304 और करोना से 1891 लोगों का मौत होने का खुलासा हुआ है। प्राप्त आंकड़े गवाही देने के लिए काफी है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्रों में सुधार और विकास के दावे महज जुमले है और देश के आर्थिक राजधानी का हालात बेहद गंभीर तथा चौंकाने वाला है।देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के अलावे अन्य जगहों का यदि रिपोर्ट सामने आया तो और भी स्थिति चिंताजनक हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्वास्थ्य और चिकित्सा ब्यवस्था का हालत बेहद गंभीर है।