अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में चलाए गए पुलिस अभियान में 21 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दर्जनों लीटर शराब जप्त तथा हजारों लीटर शराब व शराब भट्टी विनष्ट किया गया एवं कई वाहन व शराब बनाने का उपकरण जप्त किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रेस नोट जारी कर दी गई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या के प्रयास मामले में 1, विविध काण्ड मामले में 6, मध निषेध मामले में 5

अजमानतीय वारंट मामले में 9 को गिरफ्तार किया गया है। अजमानतीय वारंट निष्पादन 9, तथा विदेशी शराब 51.84 ली०, देशी शराब 16.2 ली० महुआ शराब 10 ली०, बाइक 1, पिकअप 2, मोबाइल 3, तसला 2, ढक्कन 2000, खाली बोतल 200, रैपर 1200 पीस, शराब बनाने का उपकरण 1 जप्त किया गया है। साथ ही जावा महुआ 1000 कि०ग्रा० एवं 2 भट्टी को विनष्ट किया गया है। वाहन जांच एवं शमन की राशि 11500 रूपये वसूला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार देव थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 40 लीटर देशी महुआ शराब एवं 01 साईकिल बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही 01 अभियुक्त अरविन्द चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।