अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा
3 जून को औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सीमेंट व छड़ कारोबारी अजीत ट्रेडर्स के यहां राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार के निर्देशानुसार उनके द्वारा गठित टीम के द्वारा छापेमारी किया गया इस टीम का नेतृत्व राज्य के सहायक आयुक्त सुशील कुमार सुमन कर रहे थे। इस टीम में सहयोगी के रुप में राज्य कर सहायक आयुक्त मनोज कुमार पाल और राज्य कर सहायक आयुक्त सुजीत कुमार मौजूद थे। नवीनगर प्रखंड के सीमेंट व छड़ कारोबारी अजीत ट्रेडर्स ने पिछले माह का रिटर्न नहीं भरा था साथ ही कैश में टैक्स जमा नहीं कर

रहा था। अपना 100 परसेंट आईटीसी से रेट अप कर रहा था। कारोबारी ने अपने मुख्य व्यवसाय स्थल का विवरण तो जीएसटी निबंध प्रमाण पत्र में दर्ज कराया था लेकिन सहायक व्यवसाय स्थल के रूप में अपने गोदाम का जिक्र जीएसटी निबंधन प्रमाण पत्र से नहीं किया था।