जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद में एक नव प्रतिष्ठान मगध बैंक बाजार का शुभारंभ किया गया। मगध बैंक बाजार के संस्थापक अभास कुमार ने कहा कि नव प्रतिष्ठान मगध बैंक बाजार का शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ

जहानाबाद के सौजन्य से आज माँ गायत्री पूजा एवं हवन के साथ संपन्न हुआ। और इस प्रतिष्ठान का उद्देश्य है की जहानाबाद में लोगो को वित्तीय सहायता में परेशानी मुक्त कार्य हो एवं युवा वर्ग को रोजगार का भी अवसर मिलेगा। शुभारंभ में उपस्थित एचडीएफसी लाइफ के प्रबंधक ओम प्रकाश कुमार, अमरीस कुमार, समाजसेवी युवाओं के चहेता लखन कुमार जी के द्वारा सुंदर काण्ड पुस्तक सप्रेम भेंट के साथ, गायत्री परिवार से प्र. युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी रंगेश कुमार, ओम रंजन कुमार, गोपी कृष्ण, मृणाल कुमार, जैकी कुमार, कौशल कुमार, बृजचंद्र कुमार, सुनील शर्मा, एवं सैकड़ों बुद्धिजीवी शुभचिंतक ने नव प्रतिष्ठान की प्रोन्नति के लिए अपने मार्गदर्शन के साथ आशिर्वाद एवं शुभकामनाएं देने का काम किया।