जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के समीप बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का पहचान पटना जिले के एमएस इलाके के दिपक कुमार के रूप में किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मखदुमपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया

जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से लौटकर घर जा रहा था कि एक टेम्पो ने चकमा दिया फलस्वरूप बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।