औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में पोक्सो कोर्ट में एडीजे मितु सिंह ने पदभार ग्रहण करते हुए कोर्ट में याचिका और लम्बित मामलों में सुनवाई की, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए किसी में केस डायरी तो किसी में एलसीआर की मांग की, पोक्सो कोर्ट में चल रहे मामलों की जानकारी स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने दिया, स्पेशल पीपी ने बताया कि तीस केस में

सुनवाई लगभग पुरी होने वाले है,जज ने व्यवहार न्यायालय के पोक्सो कोर्ट के न्यायिक व्यवस्था की जानकारी ली,एक ट्रायल वाद दुसरे कोर्ट से स्थानांतरित होकर आया था उसमें पोक्सो एक्ट में चार्ज बनाने का आदेश दिया, वहीं एक दुसरे वाद के सुनवाई के दौरान कहा कि जिस दिन गवाही बंद होगा उस दिन बयान नहीं होगा,स्टेज टू स्टेज प्रोसिडिंग चलेंगी, आपको मालूम कि पोक्सो कोर्ट के जज एडीजे ब्रजेश कुमार पाठक का तबादला पटना हो गया है, उनके स्थान पर पटना हाईकोर्ट ने पटना कोर्ट से एडीजे मितु सिंह को तबादला व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद किया है।