औरंगाबाद खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी इलाका के सिरोंधा स्थित उत्तर कोयल नहर के बैंक पर 38दिनों से चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन में शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल धरना स्थल पर पहुंचे और किसान आंदोलन का नैतिक समर्थन करते हुए आंदोलनरत किसानों का हौसला

अफजाई करते हुए कही कि किसानों का मांग जायज़ है और जायज़ मांगों पर सरकार तथा विभागीय अधिकारियों को अविलंब संज्ञान में लेते हुए किसानो का मांगा पुरा करना चाहिए तथा लम्बे दिनों से चल रहे आंदोलन को समाप्त करना चाहिए। विधायिका ने किसानों के आवाज को पटना

और दिल्ली में सत्ता के शिखर पर बैठे शीर्ष तक पहुंचने में हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।इस अवसर पर किसानों ने धरना स्थल पर ही रंगकर्मी एल के बिंदु के अध्यक्षता में एक सभा भी आयोजित किया गया। धरना में गया जिले के कोंच प्रखंड से सैंकड़ों के संख्या में किसानों ने भाग लिया तथा आंदोलन को सत्ता के गलियारों तक पहुंचने

का घोषणा किया।इस अवसर पर मोर्चा के सचिव सह गुरारू उत्तरी से जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद, सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, रामानंद सागर (लोक गायक) , धनेश यादव, मुन्ना प्रसाद यादव, विजय यादव, महेन्द्र यादव, मिथलेश कुमार, संतोष यादव, रामप्रवेश सिंह, लालदेव ठाकुर, देवलाल सिंह , उर्मिला देवी, मीनी देवी, सावित्री देवी आदि लोगों ने संबोधित किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन जयनंदन शर्मा ने किया।