जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
बुधवार को जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखण्ड के अंतर्गत गोविंदपुर के ग्राउंड मे चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट मे फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर ने केला बिगहा को 20 रन से पराजित किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर मे बीबीएम

इंस्टीट्यूट कि टीम 177 रन बनाई, जबाब मे केला बिगहा कि पूरी टीम 19 ओवर मे 157 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पडा मैंन ऑफ़ द मैच अकाश कुमार को दिया गया, मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनूप कुमार एक्स सर्विस मैंन ने दिया और खिलाडियों का हौसला बढ़ाया