अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
20 मई की रात्रि औरंगाबाद नगर थाना द्वारा मध निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 8.1 लीटर विदेशी

शराब एवं 2.34 लीटर देसी शराब के साथ अभियुक्त विक्की कुमार पिता लोहड़ी राम ग्राम रामाबांध सोमारु बिगहा से गिरफ्तार किया गया है मामले में नगर थाना कांड संख्या 315/23 दर्ज कर आगे की करवाई कि जा रही है। एक अन्य

जानकारी के अनुसार जम्होर थाना जम्होर गांव में जम्होर पुलिस द्वारा 180ml के 4 बोतल देसी शराब के साथ सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।