तजा खबर

पुलिस सुरक्षा के बीच सुरदासपुर में सीओ ने कराया भूमि का सीमांकन

जहानाबाद से रणजीत कुमार रिपोर्ट

जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखण्ड के सुरदासपुर ग्राम के वार्ड संख्या 3 मे रामबलि सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अनुसशित योजना सुरदासपुर मे अर्जुन शर्मा के घर से उत्तर बब्लू शर्मा के नया मकान तक सीमांकन करने के लिए मोदनगंज अंचल कार्यालय से सरकारी अमीन और जेई ग्रामीण कार्य विभाग जहानाबाद एवं श्री संजय यादव जेई ओकरी ओ पी पुलिस बल के साथ -साथ स्थानीय ग्रामीण जनता के उपस्थिति में शांति पूर्वक , 20 मई को सीमांकन का तिथि , मोदनगंज प्रखंड के अंचला अधिकार के आदेश पर सीमांकन का कार्य किया गया।

5 thoughts on “पुलिस सुरक्षा के बीच सुरदासपुर में सीओ ने कराया भूमि का सीमांकन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *