अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
19 मई की रात्रि जिला के नबीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के नेतृत्व में भिन्न भिन्न शीर्ष अपराध में फरार अभियुक्त के विरुद्ध सघन छापेमारी की गई इस क्रम में पुलिस पर हमला, डैमेज ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट स्थाई वारंटी सहित कई गंभीर कांडो में संलिप्त नव फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार

पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा झारखण्ड राज्य से अवैध शराब के आवागमन पर अंकुश लगाने एवं झारखण्ड राज्य के शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से जिला के अम्बा थाना पर झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती थाना नवीनगर, टंडवा, ढिबरा, कुटुम्बा,

अम्बा थाना के थानाध्यक्ष के साथ मद्यनिषेध से सम्बंधित बैठक की गई। तथा रफीगंज थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ रोहित कुमार, पिता-रामाधार सिंह, ग्राम -दलाई, थाना -रफीगंज, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है, ओबरा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत क्षेत्रान्तर्गत सोन नदी दियारा क्षेत्र में छापामारी करते हुए कुल 5000 लीटर जावा महुआ पास विनष्ट किया गया एवं 08 अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। साथ ही 40 लीटर महुआ शराब बरामद/जप्त किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।