तजा खबर

ऑल इंडिया होकर फोरम की बैठक संपन्न

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

ऑल इंडिया होकर फोरम गया जिला कमेटी के तत्वधान में कटारी हिल रोड एक बैठक आयु की गई संगठन के अध्यक्ष शमीम आलम निजामी ने किया वक्ताओं ने बताया कि आज देश के अंदर एक तरफा मेरी बढ़ रही है साथ ही g7 एवं g20 जैसे कंट्री यों का सम्मेलन करवा कर दुनिया को प्रधानमंत्री संदेश दे रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ शहर के अंदर में फुटपाथ के ऊपर काम करने वाले लोग झुग्गी झोपड़ी

मजदूर असहाय लोगों को बस से बदतर हालत होता चला जा रहा है हर रोज महंगाई का सामना करना पड़ रहा है साथ ही योजनाओं का सही-सही वितरण नहीं हो पा रहा है और विकसित राष्ट्रों की स्वागत करने के व्याकुलता ने गरीबों के रोजी रोजगार पर बड़े पैमाने पर कहर बरसा या जा रहा है सर सफाई सड़क का ना होकर गरीबों के दुकानों का फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों का सफाई में सरकार लगी हुई है ऐसी परिस्थिति में यह बैठक अहमियत रखती है राष्ट्रीय नेता संतोष उपाध्याय इरफान अहमद बड़े पैमाने पर गया जिला के फुटपाथ साखी साखी और संकल्प दोहराया कि गरीबों के योजनाओं को लागू करवाएंगे गरीबों पर जो अत्याचार बढ़ रहा है उसके खिलाफ संघर्ष को तेज करेंगे और इनके हितों के लिए आवाज को बुलंद करेंगे शमीम अहमद गया जिला अध्यक्ष.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *