पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में राजद कार्यकर्ता विकास कुमार शाह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार राजद कार्यकर्ता विकास कुमार शाह को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया था जहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है तथा मामले का छानबीन में जुटी हुई है। राजद कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या करने तथा आए दिन प्रदेश के भिन्न भिन्न हिस्सों में हो रहे अपराधिक घटनाओं से साफ़ जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून और पुलिस का एकबाल खत्म हो रहा है तथा पुरे प्रदेश में अपराधियों तथा माफियाओं का सम्राज्य स्थापित हो चुका है। कब और कहां किसके साथ अपराधिक घटनाओं का अंज़ाम दिया जाएगा कहना मुश्किल हो गया है।