आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
बिहार विधानसभा सदस्य (एम एल ए) किरण देवी के भोजपुर स्थित अंगियांव में उनके आवास पर अभी सीबीआई का छापेमारी चलने का खबर प्राप्त हो रही है। किरण देवी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी तथा पूर्व

विधायक अरुण यादव के पत्णी हैं। अरुण यादव पूर्व विधायक के साथ साथ बड़े बालू कारोबारी भी हैं। सीबीआई के छापेमारी का खबर से फिलहाल चर्चा का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि बर्ष के पहला घटना है कि बालू कारोबारी एवं राजद विधायक के आवास पर सीबीआई का छापेमारी चल रहा है।