अम्बा ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के सुखाग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग भी धोखा दे रही है। जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रहा है कभी वो वोल्टेज तो कभी ट्रीप कर रहा है तो कभी लगातार 4-6घंटे तक बिजली गुल होने का खबर प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में

ग्रामीणों ने बताया कि हरदत्ता, जमुआ तथा वैरावं बिजली ग्रिड में पदस्थापित विद्युतकर्मियों का लपरवाही के कारण उक्त स्थिति बनी हुई है।आलम यह है कि इन सुखाग्रस्त इलाकों में सिंचाई बिजली पर ही निर्भर है ऐसे में बिजली बाधित होने से किसानों के खेतों में लगे सब्जी के फसल का नुक़सान तो हो ही रहा है पीने और स्नान तथा नित्य क्रिया के लिए भी ग्रामीणों को पानी समयानुसार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसके अलावे पढ़ने वाले बच्चों को पठन पाठन भी बाधित है। ग्रामीणों को नाराजगी इस बात के लिए भी है कि जब उपभोक्ता विद्युत अधिकारियों को मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो अधिकारियों द्वारा मोबाइल रिसीव भी समय पर नहीं किया जाता है। इस संबंध में औरंगाबाद विद्युत प्रमंडल के एसी ने ख़बर सुप्रभात को क़रीब एक माह पूर्व मोबाइल फोन पर पुछे जाने के बाद बतये थे कि एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ताओं का नाराजगी दूर कर दिया जाएगा इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है लेकिन महिनों बिताने के बावजूद अभी भी समस्या यथावत बना हुआ है। आलम यह है कि कई गांवों में मुख्य सड़क पर 11हजार पांवर के तार सड़क पर झूला के तरह झूल रहा है जिससे कि कभी भी बड़े हादसा होने की संभावना के मद्देनजर ग्रामीण से लेकर यात्री तक भय और दहशत के शाये में जी रहे हैं।कई गांवों में देखा जा रहा है कि विद्युत वायर पेड़ों के टहनियों से सटे हुए हैं जिससे अक्सर विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रहा है।