तजा खबर

6 मई को खबर सुप्रभात में चले जल संकट का खबर का असर, पूर्व मंत्री व राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिखा उद्योग मंत्री को पत्र, पेयजल संकट के लिए की गंभीर चिंता व्यक्त, जिला प्रशासन को भी कराया ध्यानाकृष्ट

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि औरंगाबाद शहर के लगभग सभी वार्डों में भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है जिसके चलते त्राहिमाम मचा हुआ है। पेयजल संकट का मुख्य कारण शहर में स्थापित श्री सीमेंट फैक्ट्री है जो दर्जनों बड़े बड़े पंपिंग मोटर से हजारों

फीट जमीन के नीचे से पानी निकाल रहा है जिसके चलते पुरे शहर का जलश्रोत नीचे चला गया है। श्री सीमेंट फैक्ट्री एकरारनामा के विरुद्ध जमीन के नीचे से पानी निकाल रहा है जबकि इसे पाइप लाइन के द्वारा सोन नदी से सीमेंट फैक्ट्री के लिए पानी का प्रबंधन करना था।इस संबंध में पूर्व मंत्री व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सुरेश पासवान ने राज्य सरकार के उद्योग मंत्री को भी पत्र लिखकर
         कहा है कि शहरवासी जल संकट के कारण अपना घर-बार बन्द कर अन्यत्र जाने को मजबूर हो गए हैं। चूंकि सच है कि “पानी नहीं तो जिंदगानी नहीं”। मैं खुद भी इसका भुक्तभोगी हूं कर्मा रोड जयप्रकाश नगर में मेरा आवास है पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने से एक बुंद भी पानी मोटर नहीं उठा रहा है, जिसके चलते इस लग्न के मौसम में भी घर पर रहना बहुत मुश्किल हो रहा है। नगर परिषद के द्वारा कभी कभार टैंकर से पानी भेजा जा रहा है जिसके भरोसे जिंदगी ठहर सी गई है।सभी के घरों का मोटर पंप बंद हो गया है। सीमेंट फैक्ट्री से कुछ लोगों को रोजगार अवश्य मिल रहा है लेकिन सभी घरों में उसके चलते पेयजल संकट उत्पन्न हो जाए यह ज्यादा विचारणीय प्रश्न है।और तो और दानी विगहा स्थित जिला अतिथि गृह में भी पांच मोटर पंप मे से तीन बंद हो गया है इससे खराब स्थिति और क्या हो सकता है। अभी तो मई महीने के प्रथम सप्ताह में ऐसी स्थिति में जुन में क्या होगा कल्पना किया जा सकता है।
           डॉ पासवान ने जिला प्रशासन औरंगाबाद से अविलंब उत्पन्न पेयजल संकट से निपटने हेतु एक टास्क फोर्स का गठन करते हुए सम्पूर्ण शहरवासी को पेयजल आपूर्ति कराने की व्यवस्था करे तथा एकरारनामा के विरुद्ध श्री सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा किया जा रहा जल दोहन को बन्द कराने की कार्रवाई शीघ्र किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *