औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
04 मई को जिला के सिमरा थानाध्यक्ष द्वारा अम्बा थाना कांड संख्या -101/22, दिनांक -23/05/22, धारा -394 भा. द. वि. के फरार वांछित अप्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार,

पिता-प्रहलाद सिंह, ग्राम -दरमी, थाना -सिमरा, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार कर अम्बा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त गया जिला के आमस थाना कांड संख्या -66/22, धारा -392 भा. द. वि. एवं अामस थाना कांड संख्या -69/22, धारा -394 भा. द. वि. में भी वांछित है।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है, इधर अम्बा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बकसा नहीं जाएगा और इसके लिए पुलिस अधीक्षक का भी निर्देश है कि अपराधियों के विरुद्ध सभी थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा