अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में अगले पाँच दिनों में 5 मई तक आकाश में मध्यम बादल छाए रहेंगे तथा 3 मई तक मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की येलो अलर्ट की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से तेज

हवा भी कुछ स्थानों पर चलेगा एवम हल्के बारिश भी हो सकता है । मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 2, 3, 4 & 5 मई 2023 को अधिकतम तापमान 33, 32, 33, & 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 18, 19, 21 & 21.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनाँक 1 मई को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस एवम न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।