तजा खबर

अम्बा में कुटुम्बा भाजपा मंडल के बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

29 अप्रैल को अंबा के सत्येंद्र आजाद के मकान पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 100 वा आयोजन के विषय पर बात किया गया कुटुंबा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कुटुमा मंडल के सभी बूथों पर मन की बात का प्रसारण किया जाएगा साथ ही साथ कुटुंबा प्रखंड में धर्म जागरण समिति द्वारा पिपरा बगाही के सूर्य मंदिर से हरिहरनाथ मुक्तिनाथ नेपाल यात्रा के लिए स्वागत समिति बनी है यह यात्रा पिपरा बगाही सूर्य मंदिर से 3 मई को शाम 6:00 बजे को धर्म सभा आरंभ होकर आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा इसके बाद दूसरे दिन 4 मई को सुबह 7:00 बजे यात्रा प्रारभ होगा जिसमें चिंतावनबीघा मठाधीश जितेंद्र बाबा एवं अशोक भारती जी एवं प्रातः संयोजक अरुण बाबा रथ को भगवा झंडे के साथ आगे अंबा सतबहिनी मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे इस विषय पर अंबा बैठक किया गया जिसमें धर्म जागरण समन्वय जिला प्रमुख अजीत कुमार सिंह यात्रा स्वागत समिति अध्यक्ष जिला मंत्री रेखा देवी भाजपा कुटुंबा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता सत्येंद्र आजाद सुनील सिंह अरविंद सिंह मनोज कुमार सिंह उमा सिंह संजय मालाकार अवध शर्मा रंजीत गुप्ता मिथिलेश सिंह संतोष सिंह कुटुंबा दीपक गुप्ता कुटुंबा पुरुषोत्तम सिंह अंबा चंद्रकांत पांडेय मुड़ला अमित मालाकार कौशल पांडे अभय पासवान उर्फ मुन्ना जी राजीव पांडे जी अजीत पांडे जी अमरेश पांडे जी गोलू पांडे जी विशाल कुमार सिंह जी सत्येंद्र चौहान जी मुकेश पांडे जी इत्यादि लोगों ने इस बैठक में भाग लिया इनके द्वारा निर्णय लिया गया कि रथ पर आए हुए संत महात्मा को अंग वस्त्र पुष्पमाला के साथ स्वागत किया जाएगा और धर्म सभा होगा इसके बाद रथ देव सूर्य मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी जय श्री राम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *