अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा पंचायत उपचुनाव कराने हेतु अधिसूचना जारी किया है जिसके तहत 3 मई 2023 से 9 मई 2023 तक नामांकन प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित की गई है ज्ञात हो कि नामांकन प्रक्रिया 11:00 बजे पूर्वाह्न

से 4:00 बजे अपराह्न तक चलेगा नामांकन पत्रों की समीक्षा की तिथि 10 मई 2023 से 12 मई 2023 तक 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक चलेगा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2023 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक निर्धारित किया गया है। नामांकन वापसी के पश्चात अंतिम रूप से उम्मीदवारों का सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह 15 मई 2023 को ही आवंटित किया जाएगा तथा 25 मई 2023 को 7:00 पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक मतदान की तिथि निर्धारित किया गया है 27 मई 2023 को मतगणना प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा उल्लेखनीय है कि राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम कचहरी के पंच तथा सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन कराया जाएगा।