तजा खबर

माओवादियों ने फिर किया बिहार झारखंड बंद करने का एलान

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 20-21अप्रैल को फिर बिहार -झारखंड बंद करने का एलान किया है। बंद का एलान सप्ताह में दुसरी बार करते हुए अपना मजबूत उपस्थिति का संदेश शासन प्रशासन को देने का प्रयास माना

जा रहा है। बता दें कि 14-15अप्रैल को भी भाकपा माओवादियों द्वारा बंद का एलान किया गया था और बंदी का जगह जगह व्यापक असर भी देखा गया था। पुनः भाकपा माओवादियों द्वारा 20-21को बंदी का एलान करते हुए बंद

के समर्थन में परचा भी छोड़ा है और झारखंड के कई अखबारों के रांची एडिशन में भी खबर छपी है। भाकपा माओवादी का पूर्वी एवं पूर्वोत्तर रीजनल कमिटी द्वारा बंद का एलान करते हुए कहा गया है कि चतरा जिले के लावालौंग

थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मार गिराने तथा 2AK 47, दो इंसास, देसी बंदूक जप्त करने का दावा किया गया है। जिसे भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन पुलिस के दावे को खारिज करते हुए झूठा दावा बताया है। तथा कहा है कि पुलिस द्वारा किए गए मुठभेड़ में पुलिस को खरोंच तक नहीं लगना यह सोचने का विषय है। भाकपा माओवादी द्वारा पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ नहीं बल्कि भीतरघाती का सहारा लेकर कारवाई बताया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *